Salman khan fans offered milk on the poster of antim see viral video an

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final Truth)’ एक्शन-कॉमेडी से भरपूर है. इसमें भी भाईजान अपनी ज्यादातर फिल्मों की तरह एक्शन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर जैसी कमाई की उम्मीद की जा रही थी, वैसा नहीं हुआ है, पर इससे सलमान खान के फैंस को फर्क नहीं पड़ता. वे भाईजान को अपना प्यार जताने के लिए कुछ-न-कुछ करते रहते हैं.

सलमान खान का पोस्ट हुआ वायरल
सलमान अपने फैंस के लिए काफी मायने रखते हैं, जो उन्हें सिर्फ एंटरटेन ही नहीं, अपनी जिंदगी और लाइफस्टाइल से प्रेरणा भी देते हैं. भाईजान के कुछ फैंस ने मिलकर उनकी फिल्म ‘अंतिम’ के विशाल पोस्टर पर दूध चढ़ाकर अपना प्यार जताया है, लेकिन सलमान खान को उनका यूं दूध बर्बाद करना पसंद नहीं आ रहा है. सलमान खान की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर 33 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं.

एक्टर ने यह खास वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर फैंस को खास नसीहत दी है. 55 साल के सलमान का मानना है कि अगर उनके फैंस यह दूध किसी गरीब बच्चे या जरूरतमंद को पिलाते, तो उन्हें ज्यादा अच्छा लगता. भाईजान का यह अंदाज नेटिजेंस को भा रहा है.

सलमान ने फैंस को दी खास नसीहत
सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप लोग दूध बर्बाद कर रहे हो. मेरा सभी फैंस से अनुरोध है कि अगर आपको दूध देना ही है तो आप गरीब बच्चों को पिलाएं, जिन्हें दूध पीने को नहीं मिलता.’ सलमान की बात से सहमति जताते हुए उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फैन लिखता है, ‘अंतिम ने दिल में कब्जा कर लिया है.’

फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ‘ 26 नवंबर को थियेटर पर रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ नजर आए हैं. फिल्म में भाईजान ने एक सरदार का रोल निभाया है, जो खूंखार गैंगस्टर से टक्कर लेता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि दूसरे दिन 5.50 करोड़ के आसपास कमाई की है.

Tags: Antim, Instagram video, Salman khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *