मुंबई. काल्पनिक जासूसी कहानियों पर बनी फिल्मों में जेम्स बॉन्ड (James Bond Movie) सबसे बड़ा नाम है. इस फिल्म का जिक्र छिड़ते ही दिमाग में एक जासूस का चेहरा उभरता है, साथ ही कानों में गूंजने लगता है इसका सिहरन पैदा करने वाला संगीत. यही वजह है कि जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में इसके मुख्य कलाकार का चेहरा भी चर्चा में रहता है. 007 एजेंट का किरदार निभाने वाले एक्टर को भी वही प्रसिद्धि मिलती है, जितनी इन फिल्मों को. जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके एक्टर्स में शॉन कॉनरी हों या जॉर्ज लेज़ेनबी, टिमोथी डाल्टन हों या डेनियल क्रेग या फिर पियर्स ब्रॉसनन और रोजर मूर शामिल हैं.
जेम्स बॉन्ड की फिल्मों के स्टार कलाकारों की बात करें, तो यूं तो सभी एक से बढ़कर एक रहे हैं, लेकिन इनमें से रोजर मूर का नाम का जिक्र जरूरी है. एक तो रोजर मूर ने सबसे ज्यादा बॉन्ड सीरीज की फिल्में की हैं, जिसके कारण वे स्टार कलाकार कहलाए. साथ ही उनकी बॉन्ड सीरीज की एक फिल्म का सीधा कनेक्शन भारत से भी रहा है. जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में दुनियाभर के देशों का जिक्र आता है, मगर ‘ऑक्टोपसी’ इसमें खास है. दरअसल, भारत में बॉन्ड सीरीज की इस फिल्म Octopussy की शूटिंग हो चुकी है. इस फिल्म में कई मशहूर भारतीय कलाकार भी नजर आए थे, जिनमें कबीर बेदी, विजय अमृतराज आदि शामिल हैं. आइए जानते हैं कि अब तक बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में किन कलाकारों ने सुर्खियां हासिल की हैं.
पहले जेम्स बॉन्ड थे शॉन कॉनरी
साल 1962 में आई ‘डॉक्टर नो’ से जेम्स बॉन्ड सीरीज के फिल्मों की शुरुआत हुई थी. इसमें सबसे पहले शॉन कॉनरी (Sean Connery) बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘फ्रॉम रशिया विद लव’, ‘गोल्डफिंगर’, ‘थंडरबॉल’, ‘यू ओनली लिव ट्वाइस’, ‘डायमंड्स आर फॉरएवर’ और ‘नेवर से अगेन’ जैसी फिल्में भी की. ऑस्कर अवॉर्ड विजेता शॉन कॉनरी की ये फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं, बल्कि वे सबसे पसंदीदा 007 एजेंट भी कहलाए.
पहले जेम्स बॉन्ड थे शॉन कॉनरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 16:17 IST