न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Fri, 15 Oct 2021 01:35 PM IST
सार
पिछले कुछ महीनों में कई बड़े नक्सली नेताओं की मौत हुई है। कोरोना से भी कई नक्सली नेताओं की जान गई है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य अक्की राजू की मौत हो गई है। अक्की राजू पर पचास लाख रुपये का इनाम घोषित था। अक्की की मौत की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। फिलहाल पुलिस भी अक्की के मौत के बारे में जानकारी जुटा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण बस्तर यानी दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के सरहदी इलाके में नक्सली नेता अक्की राजू का निधन हुआ है। अक्की के अलावा नक्सलियों के दो और बड़े नेताओं की भी मौत होने की खबर है। हालांकि, अभी इनके नाम और मौत के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल नक्सलियों की तरफ से कोई बयान अब तक नहीं आया है। पुलिस उसका इंतजार कर रही है।
हाल ही में कई बड़े नक्सली नेताओं की मौत
पिछले कुछ महीनों में कई बड़े नक्सली नेताओं की मौत हुई है। हाल ही में 15 लाख के इनामी नक्सली विनोद ने भी बीमारी के चलते दम तोड़ा था। कोरोना से भी कई नक्सली नेताओं की जान गई है। 10 जून को नक्सली कट्टी मोहन राव उर्फ दामू दादा, 21 जून को नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी समिति और 40 लाख रुपये का इनामी हरिभूषण और 22 जून को महिला नक्सली भारतक्का की मौत हो गई थी । इसके अलावा देवे, रूपी, गंगा, सुदरु, मुन्नी, रीना समेत कई दूसरे नक्सलियों की भी मौत हुई है।