मुंबईः अक्षय कुमार (Akshay Kumar), धनुष (Dhanush) सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) का पहला गाना ‘चकाचक’ (Chaka Chak Song) रिलीज हो गया है, जिसे श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. यह गाना रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. गाने में सारा और धनुष की केमेस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है. सारा अली खान का नया, चुलबुला और एक दम बिंदास अंदाज इस गाने में सबसे ज्यादा चर्चा में है. इस बीच, सारा अपने गाने के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. जिसकी तस्वीरें चर्चा में छाई हुई हैं. (फोटो साभारः Viral Bhayani)