Airtel और Vodafone-Idea के बाद Jio ने भी बढ़ाई रिचार्ज की दरें, जानें कितना महंगा हुआ टैरिफ । Jio announces new tariffs plan after Airtel and Vodafone-Idea price hike

Airtel और Vodafone-Idea के बाद Jio ने भी बढ़ाई रिचार्ज की दरें, जानें कितना महंगा हुआ टैरिफ- India TV Paisa
Photo:FILE

Airtel और Vodafone-Idea के बाद Jio ने भी बढ़ाई रिचार्ज की दरें, जानें कितना महंगा हुआ टैरिफ

Highlights

  • Jio ने अपने टैरिफ दरें बढ़ाईं
  • Jio के नए प्लान्स 1 दिसंबर से लागू होंगे
  • एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया पहले ही बढ़ा चुकी हैं

नई दिल्ली: एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) के बाद अब Jio ने भी अपने टैरिफ की दरें (Tariffs Rate) बढ़ा दी हैं। हालांकि, Jio ने दावा किया है कि उसके द्वारा बढ़ाई गई टैरिफ दरें दूसरे ऑपरेटर्स की टैरिफ दरों के मुकाबले अभी भी किफायती हैं और वह सबसे कम दाम (Lowest Tariffs) में ग्राहकों को सबसे बेहतर सेवा मुहैया करा रही है। Jio के नए प्लान्स 1 दिसंबर से लागू होंगे।

रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान की बता करें तो अब बेसिक जियो प्लान जो पहले 75 रुपये था वह अब 91 रुपये से शुरू होगा। इसमें 3 जीबी डेटा अनिलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 50 एसएमएस के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं जियो का जो प्लान पहले 129 रुपए का था, उसे खरीदने के लिए आपको 155 रुपए देने पड़ेंगे। इसमें हर महीने 2GB डेटा, अनिलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 300 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

क्या हैं Jio के नए टैरिफ प्लान्स?

Airtel और Vodafone-Idea के बाद Jio ने भी बढ़ाई रिचार्ज की दरें, जानें कितना महंगा हुआ टैरिफ

Image Source : JIO

Airtel और Vodafone-Idea के बाद Jio ने भी बढ़ाई रिचार्ज की दरें, जानें कितना महंगा हुआ टैरिफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *